Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2299269
photoDetails0hindi

USA vs SA Playing 11: यूएसए और द.अफ्रीका के बीच होगा पहला सुपर 8 मुकाबला, ये फैंटसी टीम बनाएगी करोड़पति

आज अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का पहला सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. इसके मुकाबले से पहले आइए आज की  बेस्ट ड्रीम 11 टीम के बारें में जानते है.  

USA vs SA Match

1/6
USA vs SA Match

आज अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा जहां दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

Previous Match Result

2/6
Previous Match Result

दक्षिण अफ्रीका विजय रथ पर सवार है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक के सारे मुकाबले जीते है. वह अपने इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं टीम अमेरिका की बात करें तो उन्हें लीग स्टेज में खेले गए चार मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की हैं.  

Pitch Report

3/6
Pitch Report

नॉर्थ साउंड स्टेडियम की पिच पर इस टूर्नामेंट के चार मैच हो चुके हैं. यह पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई है. इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए एक कठिन काम होगा और संभावना है कि गेंदबाज खेल के नतीजे पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं.  

USA Squads

4/6
USA Squads

मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, शैडली वान शल्कविक, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, जसदीप सिंह, अली खान. 

 

South Africa Squads

5/6
South Africa Squads

एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्त्जे, ओटनील बार्टमैन, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

Dream 11 Prediction

6/6
Dream 11 Prediction

क्विंटन डी कॉक(विकेट कीपर), एंडीज़ गॉस, ट्रिस्टन स्टब्स, एरोन जोन्स, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, सौरभ नेत्रावलकर, एनरिक नॉर्टजे (कप्तान), अली खान, ओटनील बार्टमैन. (Disclaimer: इस लेख में बताई गई प्लेइंग 11 टीम अनुमान के आधार पर है. ZEEPHH इसकी पुष्टि नहीं करता हैं)