ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में दो दिग्गज क्रिकेट टीमों भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. बता दें कि वर्ष 2022 के टी20 विश्वकप में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
ऐसे में आज भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से बदला लेने का अच्छा मौका है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम का आत्मविश्वास हाल ही में वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया पर अंतिम सुपर 8 मैच में जीत के बाद बढ़ा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 23 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने 12 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन काफी करीबी मुकाबले की ओर इशारा करता है जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने पिछले चार टी20 मैचों में से दो जीते हैं.
गुयाना प्रोविडेंस नेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के अनुकूल हैं. यह पिच भारतीय टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन स्पिन आक्रमण के साथ भारतीय टीम को इस पिच का लाभ मिलेगा. गयाना में फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 128 है. वर्ष 2024 में इस मैदान पर खेले गए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपली, आदिल राशिद
ट्रेन्डिंग फोटोज़