Raksha Bandhan 2024 Muhurat: आज देश मना रहा है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सही समय, जानें इसके पीछे की कहानी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2390262

Raksha Bandhan 2024 Muhurat: आज देश मना रहा है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सही समय, जानें इसके पीछे की कहानी

Raksha Bandhan 2024 Muhurat: इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है। इस अवधि में आप अपने भाई को बांधे राखी

 

Raksha Bandhan 2024 Muhurat: आज देश मना रहा है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सही समय, जानें इसके पीछे की कहानी

Raksha Bandhan 2024 Muhurat: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल अगस्त के महीने मनाया जाता है. यह त्योहार सावन की मास को पूर्णिमा को मनाया जाता है.दुनिया का सबसे पवित्र और प्यारा रिश्ता भाई बहन का है और इसी प्यार और स्नेह को ओर बढ़ाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं बदले में भाई अपनी बहन को उम्र भर उसकी रक्षा करने वायदा करता है.  राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर के 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 7 घंटे 38 मिनट तक का समय है.  

राखी बांधते समय किन बातों का रखें ध्यान 
-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भद्रकाल का समय अशुभ माना जाता है. शास्त्रों की माने तो भद्रकाल का समय राखी बांधने के लिए अशुभ बताया गया है.
-अगर राखी टूटी हुई है तो वो खंडित हो चुकी है और खंडित राखी बांधना शास्त्रो का मुताबिक मान्य नहीं माना गया हैं.
-राखी का रंग काला नहीं होना चाहिए. इस रंग को अशुभ का संकेत माना जाता है.

Raksha bandhan Mythology
रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में भाई- बहन  के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है. इस त्योहार  के पीछे कई पौराणिक कथाएं और कहानियां जुड़ी हुई है. इनमें से एक प्रमुख कथा महाभारत से जुड़ी हुई हैं.  

महाभारत में द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच भी रक्षाबंधन से जुड़ी एक कहानी प्रचलित है. जब श्रीकृष्ण ने शिशुपाल का वध किया था तब उनके हाथ में चोट लग गई थी और खून बहने लगा था. यह देखकर द्रोपदी ने अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर श्रीकृष्ण के हाथ पर बांध दिया था. इस इस घटना से श्रीकृष्ण इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने द्रौपदी को अपनी बहन  मान लिया और जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया . 

इन कथाओं के माध्यम से रक्षाबंधन की महत्व और इसका संदेश हमारे समाज में सदियों से प्रचलित है. यह पर्व न केवल भाई- बहन के रिश्ते को मजबूत करता है बल्कि यह समाज में प्रेम, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक भी है.

Trending news