Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2370396
photoDetails0hindi

Tilak Benefit: जानें किस दिन लगाएं लाल, सफेद और भभूत का तिलक, जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व

Tilak Benefits: हिंदू धर्म में तिलक लगाने का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माथे पर तिलक लगाना शुभ होता है. कहा तो यह भी जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से अनहोनी टल जाती है. 

 

1/8

कहा जाता है कि अगर तिलक को दिन के हिसाब से लगाया जाए तो ग्रहों की स्थिति भी ठीक बनी रहती है. 

2/8

सोमवार सोमवार को सफेद चंदन, भस्म या फिर भभूत का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन के ग्रह स्वामी चंद्रमा हैं. 

3/8

मंगलवार मंगलवार बजरंग बली का दिन है, इसलिए इस दिन लाल चंदन या फिर लाल रोली का तिलक लगाना चाहिए. इस दिन के ग्रह स्वामी मंगल हैं जो साहस और बल देते हैं.   

4/8

बुधवार बुधवार भगवान गणेश और माता दुर्गा का दिन है. इस दिन के ग्रह स्वामी बुध हैं. ऐसे में इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाना शुभ होता है. कहा जाता है इससे बौधिक क्षमता मजबूत होती है. 

5/8

बृहस्पतिवार  यह भगवान श्री हरि विष्णु का दिन है, जिन्हें जगत का पालनकर्ता कहा जाता है. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर फिर माथे पर इसका तिलक लगाना चाहिए. कहा जाता है कि इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है. 

6/8

शुक्रवार यह मां लक्ष्मी का दिन है. इस दिन के ग्रह स्वामी शुक्र हैं. इस दिन लाल रंग के चंदन का तिलक लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

7/8

शनिवार  यह दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन के ग्रह स्वामी शनि हैं. इस दिन भभूत या फिर भस्म का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं.  

 

8/8

रविवार  यह दिन भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है. इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं. इन्हें ग्रहों के राजा कहा जाता है. इस दिन लाल रोली या लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से भय खत्म होता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)