बारिश को लेकर अनोखी परंपरा! पानी के 6 घड़ों से भरा शिवलिंग का कुंड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1233679

बारिश को लेकर अनोखी परंपरा! पानी के 6 घड़ों से भरा शिवलिंग का कुंड

ज्योली देवी मन्दिर में लोगों ने पौराणिक परंपरा निभाई. लोगों की मान्यता के अनुसार 6 दिन बाद बारिश होने के आसार है.

 

photo

हमीरपुर: देव भूमि हिमाचल अपनी अनोखी मान्यताओं के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं, ऐसी ही एक मान्यता से आपको रूबरू करवाते हैं. ठंडा प्रदेश कहे जानें वाले हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है. लोग गर्मी से निजात के लिए बारिश का इंतजार करते है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार बड़सर उपमंडल के ज्योली देवी मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर की मान्यता है कि यहां पर मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घडों से भरा जाता है. इतने दिन बाद बारिश होती है. 

आज इसी परंपरा को ज्योली देवी पंचायत के बाशिंदों ने निभाया है,  बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है बारिश ना होने के चलते लोगों को गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है हालात ऐसे हो चुके हैं की कुछ गांव में दो सप्ताह से पानी की किल्लत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.

ज्योली देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योली देवी मंदिर में आज मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. 

उन्होंने बताया कि ज्योली देवी मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड  जितने पानी के घड़ों से भरता है. इतने दिन में बारिश हो जाती है. कुंड में 6 घड़े डाले गए है. बताया जा रहा है कि 6 दिन बाद बारिश होगी.

Trending news