हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब के एक माह में तीस तिथियां होती हैं. जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. इन्हीं के आधार पर हर दिन का शुभ अशुभ और काल का पता चलता है.
Trending Photos
Aaj ka panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब के एक माह में तीस तिथियां होती हैं. जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. इन्हीं के आधार पर हर दिन का शुभ अशुभ और काल का पता चलता है. ऐसे में जानें क्या है सोमवार का पंचांग
क्या होता है पंचांग?
बता दें, हिंदू पंचांग के दोनो पक्ष 15-15 दिन के होते हैं. एक पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है जबकि दूसरे पक्ष की अंतिम तिथी को पूर्णिमा कहा जाता है. इन तिथियों को प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और 15वें दिन यानी आखिरी दिन को पक्ष के हिसाब से अमावस्या/पूर्णिमा कहा जाता है. पंचांग इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. पंचांग में पांच अंग वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण महत्वपूर्ण होते हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Cabinet Expanded: सुक्खू सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में 7 विधायकों ने ली शपथ
आज की तिथि: तृतिया (तीज)
आज का वार: सोमवार
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: गर
आज का नक्षत्र: आश्लेषा
आज का योग: विश्कुंभ
दुष्ट मुहूर्त- 12:48 से 2:58 तक रहेगा.
कुलिक- 2:56 से 3:32 तक रहेगा.
कंटक- 9:26 से 10:26 तक रहेगा.
यमघण्ट- 12:07 से 12:45 तक रहेगा.
राहुकाल- 8:32 से 9:53 तक रहेगा.
यमगंड- 11:03 से 13:25 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:47 से 3:08 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Petrol diesel price: इस राज्य की सरकार ने डीजल पर बढ़ाया VAT, जानें नया रेट
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहुर्त: 12:08 से 12:50 तक रहेगा.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 7 बजकर 20 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 32 मिनट तक होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV