Fazilka News: आत्मदाह करने वाले सदालाल की मौत,एसडीओ सहित कई नामजद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2461982

Fazilka News: आत्मदाह करने वाले सदालाल की मौत,एसडीओ सहित कई नामजद

Fazilka News:  खुद को आग लगाने वाले गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा निवासी सदालाल की बीती रात फरीदकोट में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Fazilka News: आत्मदाह करने वाले सदालाल की मौत,एसडीओ सहित कई नामजद

Fazilka News: कुछ लोगों की धमकियों से परेशान होकर खुद को आग लगाने वाले गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा निवासी सदालाल की बीती रात फरीदकोट में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को अबोहर लाया गया.

वहीं परिजनों ने इस मामले में नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सदालाल का शव आलमगढ़ बाईपास पर रखकर प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। इधर सदालाल की मौत की सूचना मिलते ही मामले में नामजद लोग भूमिगत हो गए. जबकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मरने से पूर्व पुलिस को दिए अपने बयान में सदालाल ने कहा है कि अगर उसकी जान जाती है या उसके परिवार को कोई हानी होती है तो यह लोग ही उसके लिए जिम्मेवार होगें.

जैसे ही सदालाल का शव फरीदकोट से यहां पहुंचा तो परिजनों ने आलमगढ़ चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर मृतक के भाई ओम प्रकाश, बेटियां, एक बेटा तथा बहनों के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे. चौंक के बीचों बीच धरना लगते ही तीनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. जबकि किल्लियांवाली रोड़ की ओर से आवाजाही पहले ही बंद है.

इस मौके पर मृतक के भाई ओम प्रकाश ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की लापरवाही के कारण सभी लोग फरार हो गए. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस इन्हें काबू नहीं करती तब तक उनका धरना जारी रहेगा. धरने के दौरान दोपहिया वाहनों को भी नहीं गुजरने दिया जा रहा है. इधर डीएसपी सुखविंद्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सदालाल के बयानों पर दर्ज मामले में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी गई है और दोषियों को काबू करने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है जबकि सभी नामजद लोग अपने-अपने घरों से फरार हैं.

पुलिस ने आप पार्टी के नेता पंकज नरूला, अरविंद शेरा, बिजली बोर्ड के एसडीओ बलदेव सिंह, रुकनपुरा खुईखेडा निवासी काबल सिंह पुत्र कुलबीर सिंह, गुरविंदर सिंह जगतार सिंह, कारज सिंह पुत्र कुलबीर सिंह, कुलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 56, 351 (2), 126 (2), 115 (2), 61 (2) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी. इधर सदालाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका पता चलते ही मामले में नामजद सभी लोग भूमिगत हो गए.

Trending news