Fazilka News: जलालाबाद के गांव घांगाकलां से एक अनोखा मामला सामने आया है.
Trending Photos
Fazilka News: जलालाबाद के गांव घांगाकलां से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां के रहने वाले जसविंदर सिंह अपने परिवार सहित अमृतसर साहिब श्री गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने के लिए गए कि वहां बस स्टैंड पर उनका पर्स चोरी हो गया.
जिसमें नगदी व जरूरी कागजात थे. करीब दो हफ्ते बाद उन्हें अपने घर एक कोरियर के जरिए पैकेट मिला जिसे खोलने पर चोरी हुए कागजात प्राप्त हुए हैं. जिसके लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स का धन्यवाद किया. हालांकि पैसे वापस नहीं आए.
जानकारी देते हुए गांव घांगाकलां के रहने वाले जसविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने गांव से अमृतसर साहिब श्री गुरुद्वारा साहिब नतमस्तक होने के लिए गए थे. जहां बस स्टैंड पर उनका पर्स चोरी हो गया था. जिसमें करीब सात हजार की नगदी और जरूरी कागजात थे.
दो सप्ताह बीत जाने के बाद उन्हें आज एक कोरियर के जरिए एक पैकेट मिला. जिसे उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें से चोरी हुए कागजात में शामिल आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, वोट कार्ड व अन्य कागजात उन्हें उसमें से प्राप्त हुए. जिसे देख वह हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh में चल रहे मस्जिद विवाद पर मस्जिद कमेटी घुमारवीं के पदाधिकारियों ने कही बड़ी बात
हालांकि उनके पैसे वापिस नहीं आए लेकिन उनके कागजात उन्हें वापिस मिलने पर उन्हें खुशी महसूस हुई. जिस पर उन्हें चोरी का मलाल नहीं हुआ. लेकिन चोर का उन्होंने इसके लिए धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें: Himachal News: सोशल मीडिया पर हीरो, डयूटी के मामले में जीरो! क्यों ओशिन शर्मा को जारी हुआ है नोटिस