Fazilka News: हाई वोल्टेज बिजली ठीक कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2508045

Fazilka News: हाई वोल्टेज बिजली ठीक कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत

Fazilka News: पेंचावाली में बिजली की तारों की रिपेयर करते वक्त करंट लगने से कर्मचारी की मौत होने का मामला सामने आया है.

Fazilka News: हाई वोल्टेज बिजली ठीक कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत

Fazilka News: फाजिल्का के गांव में पेंचावाली में बिजली रिपेयर का काम कर रहे विभाग के एक कर्मचारी की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी वाहन के टकराने से बिजली का खंभा टूट गया. जिसकी जगह पर नया खंबा लगाकर बिजली की तारे डाली जा रही थी.

हाई वोल्टेज तारों के चल रहे काम में अचानक युवक को करंट लग गया और ऊपर से नीचे गिर गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. फिलहाल परिवार द्वारा मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की जा रही है.

जानकारी देते हुए पारिवारिक सदस्य मिठू लाल और लवप्रीत सिंह ने बताया कि गांव पेंचावाली के नजदीक किसी अज्ञात वाहन के टकराने से बिजली का खंभा टूट गया. खंभा टूटने से इलाके की बत्ती गुल हो गई. इसके बाद बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और रिपेयरिंग का काम शुरू किया. जहां नया खंबा लगाया गया, वहीं बिजली की तारे डाली जा रही थी कि हाई वोल्टेज बिजली की तारों के बीच काम कर रहे छिन्दा सिंह को अचानक बिजली का करंट लग गया. जिस वजह से वह ऊपर से नीचे गिर गया.

जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. हाल ही में उसके घर 3 वर्ष बाद बच्चे का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: URLLC: हाईस्पीड और अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सेवाओं के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने जा रही केंद्र सरकार

हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि पारिवारिक सदस्य द्वारा इस मामले में जांच की मांग कर कार्यवाही की मांग की जा रही है रिपेयरिंग के काम के दौरान बिजली की तारों में करंट कहां से आया.

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के समोसा विवाद की CID जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने ली चुटकी

 

Trending news