बरनाला में लोगों ने दरियादिली दिखा कर जरूरतमंद बच्चियों को बांटी सिलाई मशीनें, फ्री में करवा रहें ट्रेनिंग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1988974

बरनाला में लोगों ने दरियादिली दिखा कर जरूरतमंद बच्चियों को बांटी सिलाई मशीनें, फ्री में करवा रहें ट्रेनिंग

Barnala News in Hindi: बरनाला में जरूरतमंद बच्चियों के लिए शहर के दानी ने सिलाई मशीने बांटी. साथ ही फ्री में सिलाई कढ़ाई सिखाने की भी बात की. 

बरनाला में लोगों ने दरियादिली दिखा कर जरूरतमंद बच्चियों को बांटी सिलाई मशीनें, फ्री में करवा रहें ट्रेनिंग

Barnala News: आज बरनाला जरूरतमंद बच्चों के लिए शहर के दानी सज्जनों और धार्मिक संस्थाओं द्वारा पहल कदमी की गई. स्कूली पढ़ने वाले गरीब परिवारों की जरूरतमंद बच्चियों को सिलाई मशीने बांटी गईं. 

पिछले लंबे समय से  बरनाला में दानी सज्जनों के सहयोग से चलाए जा रहे गांधी आर्य हाई स्कूल के गरीब परिवार की जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीने वितरण की गई और उन्हें स्कूल में ही सिलाई सेंटर खोलकर सिलाई कढ़ाई भी सिखाई जा रही है. 

मौके पर पहुंचे दानी सज्जनों ने कहा कि वह अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा इन बच्चों के भविष्य और पढ़ाई के साथ रोजगार देने की पहल कर रहे हैं और आगे भी जिंदगी भर करते रहेंगे. बता दें, बरनाला में पिछले लंबे समय से गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक फ्री सिलाई सेंटर चलाया जा रहा है और इस फ्री सिलाई सेंटर में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बच्चियों को कढ़ाई सिलाई का काम बिल्कुल फ्री सिखाया जा रहा है. 

आज उसी के उपलक्ष में कढ़ाई सिलाई सीख चुकी स्कूली बच्चियों को शहर के दानी सज्जनों की तरफ से बड़ी गिनती में सिलाई मशीन वितरण की गई.  इस नेक काम के लिए जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि  इन जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को देखते हुए आज समाज के हर उस इंसान की जिम्मेदारी बन जाती है कि हम इन बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी लेकर उनकी जरूरत को पूरा करें.  ताकि ये जिंदगी में अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी से कर सकें

वहीं, सिलाई मशीन प्राप्त कर स्कूल के बच्चों ने भी मौके पर पहुंचे दानी सज्जनों का आभार प्रकट करते कहा कि उनके परिवार सिलाई मशीन खरीदने में असमर्थ था, लेकिन यह सिलाई मशीन आज उनके और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए उनके रोजगार के लिए काफी लाभकारी होगी. वह उसके लिए धन्यवाद करते हैं. 

Trending news