सीएम योगी ने हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस को बताया माफिया राज वाली पार्टी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1430618

सीएम योगी ने हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस को बताया माफिया राज वाली पार्टी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार प्रसार की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश की जनता से बीजेपी का समर्थन की करने अपील की.  

सीएम योगी ने हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस को बताया माफिया राज वाली पार्टी

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा (himachal assembly seats) सीटों पर मतदान होने में अब महज कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में हर पार्टी जीत हासिल करने के लिए जी जान से लगी हुई है. चुनाव में दिग्गज नेताओं का अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार का दौर भी लगातार जारी है. हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में लगातार प्रयासरत हैं. इसके लिए सभी अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत हो इसके लिए दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi himachal) भी पीछे नहीं हट रहे हैं. 

सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरोली विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी राम कुमार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को देश के विनाश और माफिया राज की पार्टी बताया. उन्होंने कांग्रेस को वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया और ड्रग माफिया की पार्टी बताया. इसके साथ ही उन्होंने देश के विकास और माफिया राज को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में भी बीजेपी सरकार को दोबारा लाए जाने के लिए मतदान की जाने की अपील की. 

ये भी पढ़ें- AAP प्रत्याशी सुनील शर्मा दौड़ लगाकर मांग रहे हिमाचल चुनाव में जनता का समर्थन

सीएम योगी ने जनता से की अपील
सीएम ने देश में आतंकवाद की जड़ें उत्पन्न करने के लिए ही कांग्रेस द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने का आरोप भी लगाया. सीएम ने उन्होंने हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को देश का सबसे युवा मंत्री बताते हुए हिमाचल के लिए ये गर्व का विषय बताया और इस गर्व की अनुभूति के लिए भी हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिए जाने की अपील की. 

WATCH LIVE TV

Trending news