सीएम जयराम ठाकुर ने इस क्षेत्र में किया 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1208030

सीएम जयराम ठाकुर ने इस क्षेत्र में किया 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण

सीएम जयराम ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए जा चुके हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने इस क्षेत्र में किया 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai ram thakhur) ने आज सोलन जिला (dist solan) की दून विधानसभा (Doon Assembly) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंडी में लगभग 98 करोड़ रुपये की 16 कई अलग-अलग कई विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 41.71 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें- Astrology: इन अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं लकी, जीवनभर रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण 
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने समस्त प्रदेश का सर्वांगीण और एक समान विकास सुनिश्चित किया है. खासकर भौगोलिक दृष्टि से कठिन और पिछड़े क्षेत्रों तक विकास की गति को तेज किया है. उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए जा चुके हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में विकास की गति में कमी नहीं आने दी है.

WATCH LIVE TV

Trending news