Chintpurni Himachal Pradesh Election Result 2022: मां चिंतपूर्णी की किस पर होगी कृपा, जानें कौन जीता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1474750

Chintpurni Himachal Pradesh Election Result 2022: मां चिंतपूर्णी की किस पर होगी कृपा, जानें कौन जीता

Chintpurni Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए विजेताओं के नाम घोषित किए जाने हैं. अब देखना यह है कि मां चिंतपूर्णी की किस पर कृपा होगी. 

Chintpurni Himachal Pradesh Election Result 2022: मां चिंतपूर्णी की किस पर होगी कृपा, जानें कौन जीता

Chintpurni Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग हुई थी और अब 8 दिसंबर को इनके परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस सीट जीत हासिल करने के लिए किस-किस ने अपनी किस्मत आजमाई है.  

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस क्षेत्र में पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह बबलू, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम पॉल, बसपा प्रत्याशी वरिंद्र कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी केवल कुमार का नाम शामिल था. बता दें, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 

क्या है राजनीतिक समीकरण?
बता दें, चिंतपूर्णी विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है. यहां फिलहाल बीजेपी काबिज है. इस क्षेत्र से 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बलवीर सिंह को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के कुलदीप कुमार को 8,579 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news