Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज 6 फरवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. आज सोमवार को तेल के दाम में कितना बदलाव हुआ है यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Trending Photos
Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज 6 फरवरी सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, अगर पंजाब की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल के कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां की जनता में रोष देखा जा रहा है.
बता दें, पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की बढ़ाई गई कीमत के रोष में भारतीय किसान यूनियन एकता उगरहा आगुओ द्वारा बरनाला के पेट्रोल पंप पर रोष प्रदर्शन करते पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. यूनियन नेताओं ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को निजी फायदा देने के लिए पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है ताकि कॉरपोरेट घरानों की फैक्ट्रियों में तैयार हुई इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ियों की सेल को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें- 4 साल में पटरी पर आ जाएगी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सीएम सुक्खू ने किया दावा
जनता ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं आम जनता ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर पंजाब सरकार पर निराशा साधा है. लोगों ने कहा कि पंजाब सरकार सब्सिडी देने की बात कर रही है, बिजली पानी का बिल माफ करने की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर पेट्रोल डीजल महंगा किया जा रहा है जो सरासर गलत है.
पंजाब सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की बढ़ाई गई कीमत को लेकर आम जनजीवन में काफी रोष देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन एकता उगरहा ने भी बढ़ी तेल की कीमतों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और रोष प्रदर्शन करते हुए निजी पेट्रोल पंप पर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- मशरूम की ऑर्गेनिक खेती कर इस किसान ने कायम की मिसाल, युवाओं के लिए बन प्रेरणा
शहर पेट्रोल डीजल
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.18 रुपये प्रति लीटर 90.05 रुपये प्रति लीटर
नोएडा 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर 84.26 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये प्रति लीटर
रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती हैं तेल की कीमतें
मालूम हो कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद कीमतें जारी की जाती हैं.
WATCH LIVE TV