ZEE पर अब दर्शक आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ ही आईसीसी अंडर-19 के मुख्य इवेंट्स का आनंद ले सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: मंगलवार को ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) और डिज्नी स्टार ने ऐलान किया है कि दोनों कंपनियों के बीच स्ट्रैटेजिक लाइसेंसिग एग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत डिज्नी स्टार ने ZEE को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मेन्स और अंडर 19 क्रिकेट के ग्लोबल टूर्नामेंट्स को टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट करने का लाइसेंस दिया है. यह लाइसेंस 4 साल(2024-2027) के लिए दिया गया है. ऐसा हो जाने से जी आईसीसी इवेंट्स का एक्सक्लूसिव टेलीविजन राइट होल्डर हो गया है.
Bank Holiday: सितंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें, ZEE पर अब दर्शक आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (2024, 2026), आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी (2025) और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (2027) के साथ ही आईसीसी अंडर-19 के मुख्य इवेंट्स का आनंद ले सकेंगे. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स का डिजिटल प्रसारण डिज्नी स्टार के प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा.
Viral Video: इस प्यारे से बच्चे के गुस्से को देखकर आप भी लगेंगे हंसने, देखें
इस रणनीतिक पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि "यह भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पार्टनरशिप है. डिज्नी स्टार के साथ यह जुड़ाव भारत में स्पोर्ट्स बिजनेस में हमारी रणनीतिक दृष्टि और विजन को दर्शाता है.
आईसीसी मेन्स क्रिकेट इवेंट के 2027 तक के वन स्टॉप टेलीविजन डेस्टिनेशन के रूप में जी अपने दर्शकों के लिए शानदार अनुभव के साथ ही अपने विज्ञापनदाताओं के निवेश पर बेहतरीन रिटर्न देने के लिए अपने नेटवर्क की ताकत का फायदा उठाएगा. लॉन्ग टर्म प्रॉफिट और वैल्यू जेनरेशन पर हमारा फोकस है. हम अपने उन सभी कदमों की समीक्षा करेंगे, जो खेल को कंपनी के लिए आकर्षक मूल्य प्रस्ताव बनाएगा. हम आईसीसी और डिज्नी स्टार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं."
बता दें, डिज्नी स्टार ने 2023-27 के लिए आईपीएल के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. इस अवधि के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स वायकॉम18 को 20,500 करोड़ रुपए में मिले हैं. डिज्नी स्टार के पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 2024-31 के लिए डिजिटल अधिकार, बीसीसीआई ब्रॉडकास्ट अधिकार 2024 के लिए और 2023-24 सीजन के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ब्रॉडकास्ट अधिकारी भी मिले हुए हैं.
Watch Live