Flash flood in Himachal: हिमाचल प्रदेश के स्पीति के सगनम नाले में फ़्लैश फ्लड आया. इस दौरान एक महिला व कार बह गई है.
Trending Photos
Himachal Lahaul and Spiti Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के स्पीति के संगम नाले में फ़्लैश फ्लड आने की ख़बर सामने आई है. इस दौरान एक महिला व कार बह गई है.महिला की तलाश जारी है. ITBP दल राहत बचाव कार्य मे जुट गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा क्षेत्र में संगम नाले के पास शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में एक महिला बह गई.
उन्होंने बताया कि बाद में बचाव दल ने उसका शव बरामद कर लिया. उसकी पहचान येशे जांगमो के रूप में हुई. अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ के बाद एक वाहन मलबे में दब गया. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश (Himachal Lahaul and Spiti Flash Flood) से संबंधित घटनाओं में 77 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े: Himachal News Updates: शिमला के समेज में चल रहा बचाव कार्य, आपदा प्रभावितों को राहत राशि की जारी
यह बाढ़ (Himachal Lahaul and Spiti Flash Flood) श्रीखंड महादेव के पास हाल ही में बादल फटने के बाद आई है, जिससे समेज, गानवी और कुर्बन क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई. इससे शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में समेज खड्ड का जल स्तर काफी बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली हाईवे का एक बड़ा हिस्सा बह गया.
चंडीगढ़ को मनाली से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. भारी बाढ़ के कारण राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ब्यास नदी में गिर गया. घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में शिमला से लगभग 280 किलोमीटर दूर कुल्लू रायसन जिले में सड़क का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़े: हिमाचल के शिमला, मनाली, मंडी में बादल फटने से 50 से ज्यादा लोग लापता, देखें वीडियो