Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है. प्री मॉनसून की वजह से दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में लगभग रोजाना हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Weather Update/ चंडीगढ़- भीषण गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली हैं. गर्मी के साथ-साथ कई हिस्सों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन पिछले 2-3 दिनों से कई राज्यों में मौसम सुहाना है.
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon in india) के आज से 22 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है.
देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है. कहीं प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है तो कहीं मॉनसून की वजह से जोरदार बरसात का सिलसिला जारी है. हालांकि, प्री मॉनसून की वजह से दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में लगभग रोजाना हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.
बात अगर चंडीगढ़ की करें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. चंडीगढ़ में भी आज बारिश होगी. उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं.
वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में मौसम ने करवट (Himachal Weather Update) बदली है. बीते दिनों प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और हल्की बर्फबारी हुई. आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी (Weather update of Himachal) हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 22 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, प्रदेश में अब 20 जून की जगह 25 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. राजधानी देहरादून में आज बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.