कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने अटल टनल निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे देश के लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहें है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका केवल उद्धघाटन किया है, जबकि....
Trending Photos
शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अटल टनल निर्माण का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है.
अटल टनल निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे देश के लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहें है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका केवल उद्धघाटन किया है, जबकि इस सुरंग का शिलान्यास तत्कालीन यूपीए सरकार की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 23 जून 2010 को किया था.
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज इस सुरंग निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं स्व इंदिरा गांधी,राजीव गांधी व डॉ मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी का नाम तक नही लिया जाता. प्रतिभा सिंह ने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री झूठ बोल कर लोगों को गुमराह नही कर सकते.
तो वहीं, इस पर सुरेश भारद्वाज ने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस की आदत है बिना कार्य श्रेय लेना. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहें है ,भारद्वाज राष्ट्रपति के चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, राष्ट्रपति चुनावों की प्रक्रिया को लेकर दिल्ली जा रहें है.