Wrestlers Protest: विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
Trending Photos
Vinesh Phogat Latest News: WFI के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज भी जारी है. बता दें, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि तीन महीने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. इसलिए हम फिर से विरोध करने के लिए मजबूर हुए है.
वहीं इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
Vinesh Phogat and seven other wrestlers move Supreme Court seeking registration of FIR against Wrestling Federation of India (WFI) president, Brij Bhushan Singh pic.twitter.com/D7ptm2DSbf
— ANI (ANI) April 24, 2023
जानकारी के लिए बता दें, पहलवान बजरंग पूनिया का कहना है कि हमारा धरना अब तभी खत्म होगा, जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. पूनिया ने मामले की CBI जांच की मांग की है.
क्या है मामला
बता दें, पहलवानों का कहना है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर निगरानी समिति की जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज हो.
Watermelon Benefits: तरबूज खाने से शरीर में नहीं होगी पानी की कमी! हर दिन जरूर खाएं ये फल