विधानसभा उपाध्यक्ष ने 340 विस्थापित परिवारों को वितरित किए पहचान पत्र, उपकोष कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2590192

विधानसभा उपाध्यक्ष ने 340 विस्थापित परिवारों को वितरित किए पहचान पत्र, उपकोष कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

Paonta Sahib News: विधानसभा उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित पहले चरण के अंतर्गत 1362 अधिसूचित मुख्य श्री रेणुका जी बांध परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र प्रदान किए. विनय कुमार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. 

विधानसभा उपाध्यक्ष ने 340 विस्थापित परिवारों को वितरित किए पहचान पत्र, उपकोष कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

Paonta Sahib News: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज नाहन विकास खंड के अंतर्गत ददाहू में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित उपकोष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेजरी का अपना भवन बनने से अब विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों व उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा तथा तहसील कार्यालय में भी कमरों की कमी दूर होगी.  

1362 अधिसूचित मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र दिए
इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित पहले चरण के अंतर्गत 1362 अधिसूचित मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र प्रदान करने हेतु वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.  श्री रेणुका जी बांध परियोजना में आने वाली 20 पंचायतों के 37 गांव के लगभग 2400 प्रभावित परिवारों में से 1362 प्रभावित परिवारों को अधिसूचित किया गया है तथा शेष परिवारों को अधिसूचित करने की प्रकिया जारी है और शीघ्र ही इन्हें भी अधिसूचित कर दिया जाएगा.

Vikramaditya Singh Video: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह

3 पंचायतों के लगभग 340 विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र वितरित किए
इसके अलावा परिवारों को गृह विहीन अधिसूचित कर दिया गया है और शेष प्रकिया में है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पहले चरण में संगडाह, गवाही व बाऊनल-काकोग तीन पंचायतों के लगभग 340 विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र वितरित किए. यहां विनय कुमार ने कहा कि पहचान पत्र जारी किए गए मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को आर एंड आर प्लान की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा.

इसके अलावा इस योजना से जुड़ी तमाम सुविधाओं का लाभ भी इन परिवारों को दिया जाएगा. कार्यक्रम में श्री रेणुका जी बांध परियोजना के कार्यवाहक महाप्रबंधक ई. संजीव कुमार उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news