Mandi News: आज यानी शनिवार को जिला मंडी के द्रंग विधानसभा कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की.
Trending Photos
Mandi News in Hindi: आज मंडी के द्रंग विधानसभा के थलौट में आयोजित जनसमूह कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह वह पूर्व मंत्री कौशल ठाकुर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
जनता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा आज बजरंग विधानसभा क्षेत्र को 107 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादे जनता के साथ किए हैं. उन्हें चरण वध तरीके से पूरा किया जाएगा.
हालांकि प्रदेश में गंभीर वित्तय स्थिति चल रही है. उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश में विकास चल रहा है और जहां पर अभी विकास कार्यों में कमी आ रही है. उन्हें भी आने वाले समय में पूरा किया जाएगा. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर करेंगे काम, मंडी में रुके विकास कार्य को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर ने टोकन के आधार पर 1 से 5 लाख में ही इन कार्यों की घोषणा कर दी थी.जिसके चलते आज ये कार्य लटके हुए हैं.
Nalagarh Fire: बद्दी अग्निकांड में मौत आंकड़ा बढ़ा, अब तक मिले 4 शव! 9 लोग अभी भी लापता