एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चंबा के 18 स्टूडेंट्स केरल के लिए हुए रवाना, वहां की संस्कृति से होंगे रुबरु
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2081895

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चंबा के 18 स्टूडेंट्स केरल के लिए हुए रवाना, वहां की संस्कृति से होंगे रुबरु

Chamba News in Hindi: एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चंबा जिले के 18 स्टूडेंट्स केरल के लिए रवाना हुए. इस विजिट के तहत स्टूडेंट्स केरल की संस्कृति से रुबरु होंगे. 

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चंबा के 18 स्टूडेंट्स केरल के लिए हुए रवाना, वहां की संस्कृति से होंगे रुबरु

Chamba News: एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान की ओर से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के 18 स्टूडेंट्स केरल के लिए रवाना हुए हैं.  इस विजिट के तहत चंबा जिले के स्टूडेंट्स जहां केरल की संस्कृति से रुबरु होंगे, तो वहीं यहां के स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से केरल के लोगों को अवगत करवाएंगे. 

Dharamshala में आयुष मंत्री गोमा ने कहा-कांग्रेस सभी गारंटियों को चरणबद्व तरीके से करेगा पूरा

बता दें, विजिट पर जाने वाले स्टूडेंट्स मेधावी छात्र हैं.  जिनका मेरिट सूची में नाम रहा है.  कुछ एनसीसी के बेस्ट कैडेट रहे हैं जबकि कुछ का एनएसएस में बढ़िया काम होने पर उनका चयन एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हुआ है.  एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चंबा से अठारह स्टूडेंट्स शिक्षक दीपक कुमार और राज कुमारी की अगुवाई में केरल के लिए रवाना हुए हैं. 

Solan Kisan: सोलन में सुखे की मार, बारिश नहीं होने से फसलें हो रही खराब

इस मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की कोर्डिनेटर बिम्मी सूर्या भी मौजूद रही‌. उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करना उद्देश्य है.  साथ ही एक राज्य की संस्कृति को समझना और अपने राज्य की सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाकर कुछ सीखना व सिखाना भी एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य है. 

रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा, चंबा

Trending news