नाहन स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जेबीटी प्रशिक्षु व स्टाफ के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों ने गुरु महिमा व महत्व पर अपने-अपने विचार भी रखें.
Trending Photos
नाहन: गुरु पूर्णिमा पर सिरमौर जिला में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जेबीटी प्रशिक्षु व स्टाफ के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
यहां आयोजित इस कार्यक्रम में जेबीटी प्रशिक्षुओं व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने गुरु महिमा व महत्व पर अपने-अपने विचार भी रखें.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का दिन हर शिक्षा के लिए बेहद खास होता है और आज के दिन हर शिष्य अपने गुरु को याद करता है. गुरुओं को सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि सभी जेबीटी प्रशिक्षु में भावी शिक्षक है ऐसे में इनके लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद उपयोगी रहते है.