Zee News Anchor Rohit Ranjan: जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश के तरीके को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.
Trending Photos
शिमला: जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने, गाजियाबाद में उनके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की..घर में तोड़फोड़, गार्ड और पड़ोसियों, परिजनों से दुर्व्यवहार किया. इस मामले पर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस का यही रवैया रहा है.
कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र को दबाने का रहा है. मीडिया को दबाने का रहा है. एमरजेंसी इसका एक बड़ा उदाहरण है. जब रोकर एक्ट लगाया गया था. मीडिया की आजादी छिनी गई थी.
कांग्रेस संविधान के चौथे स्तम्भ को दबाने का कार्य कर रही है. लोकतंत्र बिना मीडिया के लोकतंत्र नहीं रहता. मीडिया का काम है नीतियां और कुनीतियां दिखाना, अगर कोई खबर चलाई गई है उसके खिलाफ कार्रवाई न्यायालय तौर पर करनी चाहिए. घोर शब्दों में छतीसगढ़ सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करते हैं.
ये देश लोकतंत्र के माध्यम से चलता है, संविधान का चौथा स्तम्भ है, यदि किसी को आपत्ति है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं. कांग्रेस अब भटकाव में चल रही है, देश मे कांग्रेस पार्टी 1975 में जब लोकतंत्र और प्रहार कांग्रेस सरकार ने किया था, जिन प्रदेशों में उनकी सरकार है वहां दबाने धमकाने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि कुछ स्थानों की पार्टी नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार की निंदा करते हैं.