सिरमौर में बर्फीली सड़क पर कार हादसे में 1 की गई जान, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2551180

सिरमौर में बर्फीली सड़क पर कार हादसे में 1 की गई जान, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

Sirmaur Road Accident: पांवटा साहिब के सिरमौर में बर्फीली सड़क पर कार हादसे में 1 की जान गई. वहीं, बर्फबारी के कारण खाई में गिरने से बाल-बाल बस बची. 

सिरमौर में बर्फीली सड़क पर कार हादसे में 1 की गई जान, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

Paonta Sahib Snowfall: सीजन की पहली बर्फबारी से जहां सिरमौर की ऊंची चोटियां गुलजार हो गई हैं वहीं, बर्फ की दुश्वारियों भी सामने आ रही है. सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार के समीप गत मध्य रात्रि बर्फीली सड़क पर स्किड होकर खाई में गिरी. दुर्घटना में 1 व्यक्ति की जान गई. वहीं, एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल बाल बची.

कार दुर्घटना नौहराधार तहसील के चौरास गांव के पास मध्य रात्रि को हुई.  दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार 4 लोग सवार थे. यह सभी साथ लगते शिमला जिला के कुपवी में अपने घर की ओर जा रहे थे. बर्फ़ में फंसीं गाड़ी को धक्का लगाने के दौरान हादसा हुआ. इनकी स्कॉर्पियो सड़क से बाहर फिसल गई. कार चला रहा व्यक्ति भी गाड़ी के साथ खाई में गिर गया. दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिक्षक वेद प्रकाश निवासी कुलग तहसील कुपवी के रूप में हुई.

दूसरी दुर्घटना सोमवार सुबह करीब हुई नौहराधार के समीप एक निजी बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल बाल बची. शिमला की ओर जा रही इस बस में 30 के करीब यात्री बताए गए. बता दें, लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की हरिपुरधार-नौहराधार-राजगढ़, संगड़ाह-गत्ताधार, संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-राजगढ़ सड़कों पर सोमवार को बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित रहा. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने बताया कि, 3 जेसीबी मशीन व मजदूरों की मदद से फिलहाल सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है. 

CM सुक्खू प्रदेश को बताए कि आखिर सरकार किस बात का मना रही है जश्न- जयराम ठाकुर

वहीं डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने चौरास में कार हादसे में एक शख्स की जान जाने की पुष्टि की. उन्होंने चालकों से बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतें की अपील भी की. 

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news