Shimla Masjid Vivad को लेकर ऊना में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, चंबा में भी धरना प्रदर्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2425222

Shimla Masjid Vivad को लेकर ऊना में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, चंबा में भी धरना प्रदर्शन

Himachal Masjid Controversy​: संजौली मस्जिद प्रकरण को लेकर ऊना में भी इसका असर देखने को मिला. हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का जाप कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. वहीं, डीसी चंबा ऑफिस के बाहर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. 

Shimla Masjid Vivad को लेकर ऊना में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, चंबा में भी धरना प्रदर्शन

Shimla Mosque Demolition: संजौली मस्जिद प्रकरण को लेकर शिमला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी हिंदू संगठनों ने हिंदू एकता मंच के बैनर तले हनुमान चालीसा का पाठ कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने संजौली मस्जिद को हिमाचल सरकार द्वारा भी अवैध घोषित किए जाने का हवाला देते हुए जल्द से जल्द प्रदेश में सभी प्रकार के अवैध निर्माण गिराए जाने की मांग की. 

Shimla Mosque Dispute: पांवटा साहिब पहुंची संजौली मस्जिद कांड की तपिश, हिन्दू संगठनों ने जमकर की नारेबाजी

उन्होंने प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए इसके अतिरिक्त बाहरी लोगों का पंजीकरण किए जाने और उनका पूरा रिकॉर्ड रखे जाने की मांग भी की.  ऊना के हिंदू संगठनों ने प्रदेश भर में जनहित में हिंदू संगठनों के एक होने की बात कही और सरकार से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बिना राजनीति के कार्यवाही किए जाने की मांग भी की.

शिमला जिले के संजौली मस्जिद के विरोध में डीसी आफिस चंबा के बाहर भी बुधवार को धरना प्रदर्शन हुआ. इस धरने प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बुधवार को चंबा जिले में मणिमहेश के समापन अवसर पर लोकल होलीडे था. बावजूद इसके जिला मुख्यालय चंबा में धरना प्रदर्शन होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर आना पड़ा. बहरहाल मौके पर पहुंचे एसडीएम अरुण शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर विवादित मस्जिद को गिराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई. 

Trending news