Shardiya Navratri: नवरात्रि में मां दुर्गा को इन भजनों से करें खुश, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी
Advertisement

Shardiya Navratri: नवरात्रि में मां दुर्गा को इन भजनों से करें खुश, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में देवी के आराधना के लिए आपको हर दिन माता के भजन सुनना चाहिए. जैसे प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, वो है कितनी दीनदया सखी री तुझे क्या बतलाऊ, मैं बालक तू माता शेरावालिए आदि. यहां देखें पूरी लिस्ट 

Shardiya Navratri: नवरात्रि में मां दुर्गा को इन भजनों से करें खुश, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Shardiya Navratri: 26 सितंबर यानी आज से पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर तरफ मां अंब की पूजा हो रही है. लोग अपने घरों में विधि-विधान से मां भगवती की मूर्ति स्थापित करते हैं.  ऐसे में कहा जाता है कि नवरात्रि में जिस घर में भजन होते हैं, वहां देवी मां का वास होता है. नवरात्रि में देवी के आराधना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मां के भजनों को गाने या बजाने से माता रानी प्रसन्न होती है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि में आपको कौन-कौन से भजन सुनना चाहिए. 

Navratri: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

1.  प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी

2. मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी, कोई दिल से पुकारे
पहला संदेशा मेरे राम जी का आया,
राम जी का आया धनुषधारी का आया
सीता का रूप धर आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी

3. वो है कितनी दीनदया सखी री तुझे क्या बतलाऊ
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ
तुझे क्या बतलाऊ

4. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली

5. चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है

6. मैं बालक तू माता शेरावालिए
मैं बालक तू माता शेरावालिए,
है अटूट ये नाता शेरावालिए,
शेरा वालिए मां, पहाड़ा वालिए मां,
मेहरा वालिए मां, ज्योतां वालिए मां 
मैं बालक तू माता शेरावालिए,
है अटूट ये नाता शेरावालिए

7. दुर्गा है मेरी मां,अंबे है मेरी मां
दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां
दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां
बोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, जय हो
वो खाली न जाए, जय हो

8. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिए
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये

9. मेरा मां के बराबर कोई नहीं
ऊंचा है भवन, ऊंचा मंदिर
ऊंची है शान, मैया, तेरी
चरणों में झुकें बादल भी तेरे
पर्वत पे लगे शैया तेरी

10. जय-जय संतोषी माता
मैं तो आरती उतारूं रे संतोषी माता की
जय जय संतोषी माता जय जय मां

Watch Live

Trending news