Renuka Ji Mela 2024: 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय रेणुका मेले का सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2509762

Renuka Ji Mela 2024: 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय रेणुका मेले का सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ

Renuka Ji Mela 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को देव पालकी को कंधा देकर श्री रेणुका जी मेला का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेले और पौराणिक आयोजन हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की पहचान हैं. 

Renuka Ji Mela 2024: 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय रेणुका मेले का सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ

देवेंद्र वर्मा/नाहन: अंतर्राष्ट्रीय 5 दिवसीय श्री रेणुका जी मेला का आज विधिवत आगाज हो गया है. मां बेटे के मिलन के प्रतीक इस मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. परंपरा अनुसार, गिरी नदी के तट पर देव पालकियों का स्वागत किया गया. इसके बाद यहां सीएम सुक्खू ने भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. 

देव पालकियों के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब 
गिरी नदी के तट पर पहुंची देव पालकियों के दर्शन के लिए लोगों का खूब सैलाब उमड़ा. शोभायात्रा जब गिरी नदी के तट से मंदिर परिसर के लिए रवाना हुई तो पूरा क्षेत्र मां रेणुका व भगवान परशुराम के जयकारों के साथ ढोल नगाड़ों की धुनों से गूंज उठा. 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरों को लेकर जारी किया गया ऑर्डर

पौराणिक आयोजन दर्शाते हैं कि हिमाचल प्रदेश...
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की देश व प्रदेश वासियों को बधाईयां दीं और कहा कि उन्हें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के शुभारंभ का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ये मेले और पौराणिक आयोजन दर्शाते हैं कि हिमाचल देवभूमि है. यहां शांत प्रिय लोग रहते हैं. 

15 नवंबर 2024 तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम और माता रेणुका का आशीर्वाद पूरे प्रदेश पर बना रहे आज वह इस बात की कामना करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेणुका बांध निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चलते अभी निर्माण कार्य रुका हुआ है. दशमी के दिन शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला आगामी 15 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंचीं देव पालकियों के लोग एक साथ यहां अगले 5 दिनों तक दर्शन कर पाएंगे. इसके साथ ही मेले में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा पाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news