इस वक्त पंजाब के एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईएएस अधिकारी संजय पोपली (IAS Sanjay Popli) के बेटे को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है.
Trending Photos
नकुल अरोड़ा/चंडीगढ़: इस वक्त पंजाब के एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईएएस अधिकारी संजय पोपली (IAS Sanjay Popli) के बेटे को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है. बता दें, आज यानी शनिवार को आईएएस अधिकारी संजय पोपली की मोहाली की अदालत में पेशी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही है यह घटना हो गई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजिलेंस टीम के सामने ही आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे ने खुद को गोली मार ली.
Chandigarh | Son of Punjab IAS officer allegedly shoots self
Vigilance team reached here (IAS Sanjay Popli's house) for enquiry&heard a gunshot. After verification, they realized his son has shot himself with his licensed gun. He was shifted to hospital: UT SSP Kuldeep Chahal pic.twitter.com/rh8Z81R7Zx
— ANI (ANI) June 25, 2022
आपको बता दें, संजय पोखरी पर पंजाब और हरियाणा समेत अलग-अलग ठेकेदारों से टेंडर निकालने के बदले में बड़ी मात्रा में रिश्वत लेने का आरोप है. जिसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस और विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसके बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो वहां पर भी उसके घर से बहुत सारे जिंदा कारतूस मिले थे. जिसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
इसके बाद से वह अब तक पुलिस रिमांड पर चल रहे थे और आज उनको मोहाली अदालत में फिर से पेश किया जाना था. जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम संजय पोपली के चंडीगढ़ घर में पहुंची थी, जहां गोली चली और यह गोली संजय के बेटे को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसका सेक्टर 16 अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ऐसे में उनके परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गोली विजीलेंस टीम ने चलाकर बेटे की हत्या कर दी.
Watch Live