PM Modi Live: हिमाचल चुनाव के लिए मोदी पहुंचे मंडी, जनसभा को किया संबोधित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1426239

PM Modi Live: हिमाचल चुनाव के लिए मोदी पहुंचे मंडी, जनसभा को किया संबोधित

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha Election 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Live in Mandi) मंडी के सुंदरनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे.  पीएम यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं.  

PM Modi Live: हिमाचल चुनाव के लिए मोदी पहुंचे मंडी, जनसभा को किया संबोधित

Himacha Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के सुंदरनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे.  पीएम यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. 

देश के पहले वोटर श्याम शरण नेगी का निधन, हिमाचल चुनाव के लिए 3 दिन पहले डाला था आखिरी वोट 

इस दौरान पीएम का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, जहां हिमाचल को विकास के लिए सहयोग की जरूरत थी वहां मोदी जी ने सहयोग दिया है, जहां स्नेह की आवशयकता थी वहां स्नेह दिया.  हिमाचल कभी कल्पना नहीं कर सकता था कि देश के प्रधानमंत्री दशहरे के अवसर पर देव दर्शन के लिए पहुंचेंगे. 

पीएम ने सुंदरनगर की जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्याम सरन नेगी को याद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली से हिमाचल आते हुए उनके निधन की सूचना मिली. जिससे मुझे काफी दुख हुआ. मैं उन्हें सिर झूका कर श्रद्धांजलि देता हूं. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मुझे कुछ दिन पहले ही मंडी आना था, लेकिन मौसम अचानक खराब हो गया था तब मैंने आपको वर्चुअली संबोधित किया था. उसी समय मैंने ठान लिया था कि जब भी हिमाचल में चुनावी रैलियां शुरू होंगी सबसे पहले मैं मंडी जाऊंगा और आपसे क्षमा मांगूंगा. 

संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि, हिमाचल के लोग, युवा, माताएँ-बहनें जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, भाजपा यानी सेवाभाव, भाजपा यानी समभाव, भाजपा यानी नीतियों में स्थायी भाव, भाजपा यानी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता. 

हिमाचल की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि वीरमाताओं की ये धरती जब कोई संकल्प लेती है तो उसे सिद्ध करके दिखाती है. अदम्य हौंसला सुंदरनगर के लोगों की पहचान है, यह पहाड़ी लोगों की पहचान है. 

पीएम आगे कहते हैं, कि हिमाचल में कांग्रेस ने दशकों तक अटकाओ, लटकाओ और भटकाओ - इसी रीति और नीति से काम किया है. कांग्रेस के लिए सरकार में आना और रहना राजपाठ चलाने जैसा ही रहा है. 

कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है. जहां से 3-4 सांसद आते हैं. इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है. इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया. बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा. कांग्रेस ने देवभूमि में झूठ बोला है, देश के वीर जवानों के सामने झूठ बोला है. 

कांग्रेस ने जो हिमाचल का नुक़सान किया है उसकी भरपाई करने के लिए भाजपा को फिर एक बार जिताना आवश्यक है. अगर मरीज बार-बार दवाई बदले तो वो ठीक नहीं हो सकता. तो बार-बार सरकार बदलने से कैसे विकास हो सकता है?

पीएम ने कहा कि, जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगले 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है. अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. वो जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

Watch Live

Trending news