Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1402328
photoDetails0hindi

Diwali: दिवाली पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, भगवान गणेश-मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

प्रकाश का पर्व दिवाली का अब हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली का पर्व है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा करते हैं. इस त्योहार का लोग काफी इंतजार करते हैं. पूरे घर को लोग लाइट और दीपक से सजाते हैं.

1/5

Thali Decoration Idea: आप चाहे तो इस आइडिया का यूस कर सकते हैं. ये काफी अलग और खूबसूरत है. 

2/5

Diwali Latest Photo: ये भी काफी अच्छी डिजाइन है. आप ऐसे में पूजा की थाली को सजा सकते हैं. 

3/5

Diwali Puja Thali Decoration: थाली सजाने के लिए आप मोती, मिरर, गोटा, सीप, कौड़ी, मौली जैसी चीजें का यूज करके ऐसे थाली सजा सकते हैं.  

4/5

Diwali thali Decoration: पूजा की थाली सजाने के लिए आप मिरर और गोटे का भी इस्तेमाल करें. इससे आपकी थाली काफी सुंदर लगेगी. 

5/5

Poster on Diwali: अगर आपके पास समय कम है और थाली को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो आप पूजा की थाली को फूलों से सजा सकते हैं. ये काफी अच्छा लगेगा.