Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1677773
photoDetails0hindi

Hanuman Ji AI Photo: AI ने बनाई पवनपुत्र हनुमान जी की फोटो, लोगों ने कहा- जय श्री राम

भारत को पवित्र देवी देवताओं की भूमि कहा जाता है . यहां पर सभी लोग भगवान और धार्मिक चीजों पर ज्यादा विश्वास करते हैं.

1/4

वास्तव में प्रभु हनुमान जी की तस्वीर किसी ने भी नहीं देखी ,हम बस रामायण में और रामचरित्र मानस में पढ़कर उनकी छवि अपने दिमाग में बना लेते हैं . हालांकि, AI ने हाल में ही हनुमान जी की तस्वीरें बनाई है.

 

2/4

वहीं,  AI भी ठीक वैसा ही काम कर रहा है.  AI को जितनी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. वह उस जानकारी के आधार पर तस्वीर बना देता है. इसी के तहत AI ने हाल ही में श्री हनुमान जी की तस्वीरें बनाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  

 

3/4

इन फोटो में हनुमान जी का नया रूप दिखाया गया है. जिसमें उनके सर पर मुकुट है. गले और बाजु में आभूषण सजे है उनका चित्र एक योद्धा के रूप में दर्शाया गया है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए श्री हनुमान के विवरण के आधार पर उनकी ये तस्वीर एआई ने बनाई है.  

 

4/4

ऐसे में अब हनुमान जी की तस्वीरों को देखकर लोग बहुत प्रशंसा कर रहे है और साथ ही लोग फोटो शेयर कर जय बजरंगबली लिख रहे है. लोग हनुमान जी की फोटो देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं