Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1499264
photoDetails0hindi

Mohammed Rafi Birth Anniversary: मोहम्मद रफी के ऐसे सुपरहिट गाने जो हमेशा के लिए हो गए अमर

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी के गाने तो आपने सभी ने जरूर सुने होंगे.  शायद ही कोई ऐसा होगा जो मोहम्मद रफी की आवाज और उनके गानों का दीवाना नहीं होगा.

1/5

Mohammed Rafi Likhe Jo Khat Tujhe song (लिखे जो खत तुझे): मोहम्मद रफी का जन्म 1924 को पंजाब के अमृतसर जिले के कोटा सुल्तान सिंह गांव में हुआ था. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 28000 से अधिक गाने गाए हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने निधन से कुछ देर पहले भी रफी ने एक गाना रिकॉर्ड किया था

 

2/5

Mohammed Rafi Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko song (चुरा लिया तुमने जो दिल को ): आपको बता दें, मोहम्मद रफी का निधन 31 जुलाई, 1980 को हुआ, अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने फिल्म ‘आस पास’ के लिए गाना ‘शाम फिर क्यों उदास है दोस्त’ रिकॉर्ड किया था. 

 

3/5

Mohammed Rafi Aaj Mausam Bada Beimaan Hai song (आज मौसम बड़ा बेईमान है): दिवंगत गायक मोहम्मद रफी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है.  वे सुरीली आवाज के जादूगर थे. उनके निधन के वर्षों बाद भी उनके गाए गाने को लोग खूब सुनते हैं. 

 

4/5

Mohammed Rafi Maine Poochha Chand Se song (मैंने पूछा चाँद से): यूं तो मोहम्मद रफी के कई सारे गाने काफी चर्चित हैं, लेकिन उनके कुछ गाने जैसे, 'चाहूंगा मैं तुझे', 'लिखे जो खत तुझे', 'एहसान तेरा होगा मुझे पर', 'आज मौसम बड़ा बेईमान है', 'चुरा लिया तुमने जो दिल को', 'तारीफ करूं क्या उसकी', 'अभी ना जाओ छोड़कर' ने उन्हें फैंस के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया. 

5/5

Mohammed Rafi Ehsan Tera Hoga Mujh Par song (एहसान तेरा होगा मुझ पर): बता दें, मोहम्मद रफी को शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था.  रफी साहब बहुत कम बोलने वाले और जरूरत से ज्यादा विनम्र इंसान थे.