Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1830314
photoDetails0hindi

Mehndi Design: हरियाली तीज पर महिलाएं जरूर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल और आसान डिजाइन

Mehndi Design:सावन का महीना हो और मेहंदी नहीं लगे. ऐसे कैसे हो सकता है. वहीं कल तो सावन महीने की हरियाली तीज है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं. मेहंदी के कुछ खास डिजाइन..जिन्हें महिलाओं को जरूर ट्राई करना चाहिए.   

1/7

तीज का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसका महिलाएं इंतजार करती हैं. इस दिन सजने संवरने और सोलह श्रृंगार करने का खास महत्व होता है. ऐसे में मेहंदी का भी खास महत्व है.

2/7

हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.  ये त्योहार हर सुहागिन महिला के साथ कुंवारियों लड़कियों के लिए भी काफी अहम होता है. 

3/7

वहीं, मेहंदी के ये डिजाइन काफी खूबसूरत है. आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.  

 

4/7

हरियाली तीज के दिन अगर आप स्टाइलिश तरीके की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए सही हो सकता है. 

5/7

ये डिजाइन भी काफी सही है. आप इसे भी किसी से आसानी से लगवा सकती हैं.

 

6/7

अगर आप भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. तो आप इस तरह की डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं. 

 

7/7

ये डिजाइन भी काफी सुदंर है. ये आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.