Happy Gandhi Jaynti Wishes: देश की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का योगदान काफी अहम रहा है. बापू ने सत्य और अहिंसा की राह पर चलकर देश को आजादी दिलाई. वहीं, कल यानी 2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्मदिन मनाया जाएगा.
दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल गांधी जयंती की शुभकामनाएं
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान Happy Gandhi Jayanti
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी, सांस लेने की दी हमें आजादी, जनजन है उनका आभारी
मानवता की महानता मानव होने में नहीं है बल्कि मानवीय होने में है
सफलता उसे कहते हैं जब आपकी इच्छा आपके प्रयासों को परिपूर्ण कर देती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़