प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि निश्चित तौर पर हिमाचल में 4 की 4 लोकसभा सीटें भाजपा जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा बड़े बहुमत के साथ जीतने जा रही है. विधानसभा उपचुनाव की 6 की 6 सीटें भी भाजपा जीतने जा रही है.
वहीं अनुराग ठाकुर के पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा 'लोकतंत्र का महापर्व है. मेरी सभी से अपील है कि मतदान करें.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि लोगों का विश्वास बना रहेगा और लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा.
इसके साथ ही कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की है. मोदी सरकार के काम सिर चढ़कर बोलते हैं.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा देश को आगे बढ़ाने के लिए उनका सहयोग और वोट मिलेगा. जनता ने ही हर बार आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने कहा कि यह उत्साह दिखाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोग एक बार फिर अच्छी सरकार को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह उत्साह दिखाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोग एक बार फिर अच्छी सरकार को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं.
मतदान करने के बाद अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मतदान केंद्रों पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भी वोट डालने एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़