Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1799689
photoDetails0hindi

Bhakra Nangal Dam AI Image: अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो कैसा दिखेगा? AI ने शेयर की फोटो

देश जहां आज चांद पर जाने की कोशिश कर रहा है. तो वहीं इतनी सारी तकनीक भी बनती जा रही है जो कई गजब के चीजों को दिखाती है. हम बात कर रहे हैं एआई की. AI  एक ऐसा काल्पनिक टूल है.  जिससे हम भविष्य की चीजों को देख सकते है.

1/8

इन फोटो में देखिए अगर भाखड़ा डैम टूट जाता है तो कैसा दिखेगा. AI ने इसे लेकर कई सारी फोटो शेयर की है. 

2/8

AI एक ऐसा काल्पनिक टूल है. जो भविष्य का सोचकर कई फोटो बनता है. इस टूल की मदद से कुछ भी सोचकर फोटो बनाई जाती है. 

 

 

3/8

बता दें, भाखड़ा-नांगल बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है. ये बांध पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. 

 

4/8

भाखड़ा डैम के पानी का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात राज्यों को बिजली प्रदान करने के लिए भी किया जाता है. 

 

5/8

भाखड़ा-नांगल बांध लगभग 207.26 मीटर की ऊंचाई के साथ भारत का सबसे ऊंचा सीधा गुरुत्वाकर्षण बांध है.  यह 168.35 किमी तक फैला है. 

 

6/8

जानकारी के अनुसार, भाखड़ा नांगल बांध की लंबाई 518.25(1,700 फीट) मीटर और चौड़ाई लगभग 9.1 मीटर (30 फीट) है. 

 

7/8

वहीं, 22 अक्टूबर 2013 को, भारत सरकार ने बांध की 50 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी किया था. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एकमात्र बांध था जो उस समय के दौरान 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता था. 

 

8/8

भाखड़ा-नंगल बांध सतलुज नदी पर बना है. वहीं जब एआई ने इसकी फोटो कि अगर ये टूट जाए तो कैसे दिखेगा. उसके बाद से ये फोटो जमकर वायरल हो रहा है.