Himachal Pradesh में ऑर्गेनिक कृषि उत्पाद को मिलेगा अलग बाजार, किसानों को होगा लाभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2525627

Himachal Pradesh में ऑर्गेनिक कृषि उत्पाद को मिलेगा अलग बाजार, किसानों को होगा लाभ

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में किसान मेला में पहुंचने पर कहा, सरकार जैविक खेती पर खास ध्यान दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अत्यधिक रासायनिक दवाओं व खाद के प्रयोग से यहां की मिट्टी में भी जहरीले तत्व आ रहे हैं. 

 

Himachal Pradesh में ऑर्गेनिक कृषि उत्पाद को मिलेगा अलग बाजार, किसानों को होगा लाभ

मनीष ठाकुर/कुल्लू: कृषि मंत्री चंद्र कुमार आज कुल्लू पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. बाहरी राज्यों के लोगों की भी यह धारणा होती है कि यहां जो भी सब्जियां उगाई जाती हैं. वह पूरी तरह जैविक खेती पर आधारित हैं. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. हिमाचल प्रदेश की मंडियों में जैविक उत्पादों के लिए अलग से स्थान भी दिया जाएगा.

हिमाचल सरकार जैविक खेती की ओर क्यों दे रही ध्यान
बता दें, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिला कुल्लू में कृषि कार्यों में बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. किसान मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार जैविक खेती की ओर इसलिए ध्यान दे रही है, क्योंकि अत्यधिक रासायनिक दवाओं व खाद के प्रयोग से यहां की मिट्टी में भी जहरीले तत्व आ रहे हैं. इससे पैदा होने वाले कृषि उत्पादों से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर किया पलटवार

कृषि विभाग द्वारा विशेष रूप से किया जाएगा कार्य 
कृषि विभाग द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिससे किसान अधिक से अधिक जैविक उत्पादों की ओर अग्रसर हो सकें. जैविक उत्पादों को सरकार द्वारा अलग से बाजार भी दिया जाएगा, ताकि इन उत्पादों को बेचने में किसानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और जो भी सैलानी या लोग इन उत्पादों को खरीदें उन्हें इसकी गुणवत्ता मिले. इस पर भी कृषि विभाग द्वारा विशेष रूप से कार्य किया जाएगा. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा, इसके अलावा मक्की और जौ का मूल्य भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है ताकि मक्की और जौ की खेती की ओर भी किसान अग्रसर हो सकें.

WATCH LIVE TV

Trending news