Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश में काफी समय से ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीन को बहाल करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब अलग-अलग राज्यों के कर्मचारी 1 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में इकट्ठा होंगे और देशभर में ओपीएस बहाल करने की मांग करेंगे.
Trending Photos
देवेंद्र वर्मा/नाहन: देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक अक्टूबर को दिल्ली में कई राज्यों के लाखों कर्मचारी एक साथ इकट्ठा होंगे. हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है और अब देश के अन्य राज्यों में भी यह मांग जोर पकड़ने लगी है.
6 से 7 लाख कर्मचारी होंगे एकत्रित
नाहन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों के करीब 6 से 7 लाख कर्मचारी 1 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में जुटेंगे और देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाएंगे.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में बाढ़ प्रभावित लोगों को दिए जाएंगे नए मकान, किसानों का माफ हो सकता है लोन
1 अक्टूबर को देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई जाएगी मांग
नाहन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों के करीब 6 से 7 लाख कर्मचारी 1 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में जुटेंगे और देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर प्रदेश सचिवालय के सामने धरने पर बैठे कोरोना वॉरियर्सन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने OPS देने की घोषणा की- प्रदीप ठाकुर
प्रदीप ठाकुर ने यह भी कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने वायदे के मुताबिक प्रदेश में OPS को कर्मचारियों की मांग के मुताबिक बहाल किया है और आज कई कर्मचारियों को प्रदेश में OPS का लाभ भी मिल रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को भी OPS का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इन कर्मचारियों को OPS देने की घोषणा की है.
WATCH LIVE TV