Nurpur News: नगर पंचायत में शामिल करने पर पंचायत ढन व फारियां के ठंगर की जनता में आक्रोश है. वहीं, लोगों ने कहा कि मंत्री चंद्र कुमार हमें पंचायत में रहने दें. हम टैक्स नहीं भर पाएंगे. पढ़ें क्या है पूरी खबर..
Trending Photos
Nurpur News: ग्राम पंचायत ढन व पंचायत फारियां के वार्ड ठंगर को नगर पंचायत ज्वाली में शामिल करने पर प्रदेश सरकार व कृषि मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर है. लोगों ने उनकी पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करने का जोरदार विरोध किया है.
मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी
उक्त पंचायतों के सैकड़ो लोग मंत्री चंद्र कुमार के घर के बाहर एकत्रित हुए और जोरदार विरोध किया. लोग अपनी बात को लेकर मंत्री चंद्र कुमार के पास गए, लेकिन मंत्री ने उनकी बात को नहीं सुना. गुस्साए लोगों ने बाहर निकलते ही मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
लोगों ने बताई आपबीती
लोगों ने कहा कि हम काफी गरीब हैं तथा पुश्तैनी कार्य करके व दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. नगर पंचायत के भारी-भरकम टैक्सों को भरना हमारे बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में पानी के नलों पर मीटर लगा दिए गए हैं, बिजली के बिल दोगुने आ रहे हैं, घर-घर कूड़ा एकत्रित करने व सफाई की एवज में अलग से पर्ची काटी जाती है और भारी-भरकम गृह कर भी वसूल किए जा रहे हैं.
गांव वालों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की कही बात
उन्होंने कहा कि हमारी पंचायतों को नगर पंचायत ज्वाली से बाहर ही रहने दिया जाए. अन्यथा हमें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर होना पड़ेगा. लोगों ने कहा कि अगर हमारी पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करना है तो मंत्री चंद्र कुमार सशर्त एक परिवार से एक युवक को सरकारी नॉकरी देने का वादा करें अन्यथा हमें पंचायत में ही रहने दें. लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व कृषि मंत्री चंद्र कुमार से मांग की है कि हम किसी भी सूरत में नगर पंचायत में नहीं जाना चाहते हैं.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर