Navratri 2022: कितने दिन की होगी इसबार की शारदीय नवरात्रि, जानें कब है अष्टमी और महा नवमी
Advertisement

Navratri 2022: कितने दिन की होगी इसबार की शारदीय नवरात्रि, जानें कब है अष्टमी और महा नवमी

Navratri 2022: नवरात्रि के पर्व को शुरू होने में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में आपको महा अष्टमी और नवमी की तिथि किस दिन पड़ रही ये जरूर जान लेना चाहिए.  

Navratri 2022: कितने दिन की होगी इसबार की शारदीय नवरात्रि, जानें कब है अष्टमी और महा नवमी

Navratri 2022: इस साल 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. पंचांग के अनुसार, नवरात्र की शुरुआत 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्रि के इन 9 दिनों में देशभर में लोग मां अंबे की विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. मंदिरों में मां के जगराते होते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इन नौ दिनों में मां जगदंबे पृथ्वी लोक का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि इसबार महाअष्टमी और नवमी किस दिन पड़ रही है. 

Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिन करें मां के इस स्वरूप की पूजा, जानें नाम 

पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विनी माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और दशमी को समाप्त होती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का काफी महत्व होता है. अष्टमी और नवमी तिथि पर पूजा करने के बाद ही लोग व्रत का पारण करते हैं. कभी-कभार तिथियों के घटने और बढ़ने से अष्टमी और नवमी तिथि आगे पीछे हो जाती है. 

बता दें, इसबार अष्टमी 3 अक्टूबर को है. इस दिन देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. वहीं 4 अक्टूबर को नवमी मनाई जाएगी. 10 वें दिन मां के प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.  

Shardiya Navratri: इस डेट से शुरू हो रहा है नवरात्रि का पर्व, जाने मां को प्रसन्न करने के मंत्र

नोट कर लें डेट
26 सितंबर को मां शैलपुत्री
27 सितंबर को मां ब्रह्माचारिणी
28 सितंबर को मां चंद्रघंटा
29 सितंबर को मां कुष्मांडा
30 सितंबर को मां स्कंदमाता
1 अक्टूबर मां कात्यायनी
2 अक्टूबर को मां कालरात्रि
3 अक्टूबर को मां महागौरा
4 अक्टूबर को मां सिद्धिदात्री की पूजा
5 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Watch Live

Trending news