Nahan News: सिरमौर जिले में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां हर्षवर्धन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली.
Trending Photos
Nahan News: सिरमौर जिले में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया गया. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एम और एनएसएस की टुकड़ियों के भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पहले उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
यह भी पढ़े: Hamirpur News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गणतंत्र दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आज के दिन संविधान लागू हुआ था और दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी गई थी.
अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. सरकार ने वादे के अनुसार ओपीएस लागू किया है. साथ ही, सरकार प्रदेश की महिलाओं से किए गए वादों को भी पूरा कर रही है. अकेले सिरमौर जिले में ही हजारों महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए गए हैं.
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार गंभीर है. पिछले 2 वर्षों में विभिन्न विभागों में 32000 पद सृजित किए गए हैं और लगभग 13000 बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह भी कहा कि 2 साल के कार्यकाल में सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पहले आपदा से निपटना पड़ा और फिर राजनीतिक संकट आया और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. यहां आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
यह भी पढ़े: Bilaspur News: गणतंत्र दिवस समारोह पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज