Nahan News in Hindi: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा आज प्रदर्शन कर रही है. नाहन में सैकड़ो कार्यकर्ता रोष रैली में पहुंचे.
Trending Photos
Nahan News: सिरमौर जिला मुख्यालय में नाहन में आज प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सड़कों पर उतरे. पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की अगुवाई में निकाली गई रोष रैली में सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू आश्रम से रोष रैली शुरू की जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए ऐतिहासिक बड़ा चौक पहुंची और यहां भाजपा नेताओं द्वारा जन संबोधन किया गया.
Chamba News: चंबा में भाजपा की ओर से निकाली गई आक्रोश रैली, प्रदेश सरकार की जमकर की आलोचना
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की जनता में एक साल के कार्यकाल को लेकर रोष है और सरकार जश्न मनाने में जुटी हुई है.
Himachal BJP: हिमाचल सरकार की नाकामियों को लेकर BJP ने हमीरपुर में निकाली जन आक्रोश रैली
उन्होंने सरकार के 1 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि जनता से किया हुआ कोई भी वायदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पाई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनावी समय में कांग्रेस के नेता ने बड़ी-बड़ी गारंटिया प्रदेश की जनता को दी थी, लेकिन अब उन गारंटियों से सरकार भागती नजर आ रही है. 10 गारंटियों में से एक भी गारंटी सरकार पूरी नहीं कर पाई है.
सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा आ गई है. सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं को 1500 रूपए देने के वायदा और किसानों से किए वायदे भी झूठे साबित हुए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 महीने के कार्यकाल में 12 हजार करोड़ का कर्ज लिया है जबकि पूर्व सरकार पर कर्ज लेने को लेकर लगातार कांग्रेस के नेता आरोप लगाते रहते थे.