Mothers Day 2023: 14 मई को है मदर्स डे, इस खास दिन पर अपनी मां को दें ये बेस्ट गिफ्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1692381

Mothers Day 2023: 14 मई को है मदर्स डे, इस खास दिन पर अपनी मां को दें ये बेस्ट गिफ्ट

Unique Gift Ideas for Mothers Day 2023: मदर्स डे पर अपनी मां को क्या खास गिफ्ट दे सकते हैं. 

Mothers Day 2023: 14 मई को है मदर्स डे, इस खास दिन पर अपनी मां को दें ये बेस्ट गिफ्ट

Mothers Day 2023 Best Gifts: मां ये सिर्फ शब्द नहीं पूरा संसार है. मां को कर्ज तो कोई भी नहीं चुका सकता, लेकिन इस विशेष दिन पर हम सभी को अपने मां को खुश करने के लिए जरूर कुछ ना कुछ करना चाहिए. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मदर्स डे पर अपनी मां को क्या खास गिफ्ट दे सकते हैं. 

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: : परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा की सगाई कल, तैयारियां हुई शुरू

तीर्थयात्रा पर ले जाएं
मां के लिए सबसे अच्‍छा गिफ्ट है कि इस मदर्स डे पर आप उन्‍हें किसी तीर्थयात्रा पर लेकर जाएं. जैसे  बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्‍नाथपुरी, द्वारिका, रामेश्‍वरम, काशी विश्वनाथ, महाकाल, हरिद्वार आदि जगहों पर. इससे उन्‍हें काफी अच्‍छा महसूस होगा.

Mother’s Day 2023: कब है मदर्स डे? जानें कैसे हुई थी इस खास दिन की शुरूआत

गैजेट्स करें गिफ्ट
वहीं आप अपनी मां को मोबाइल भी दे सकते हैं, अगर आपकी मम्‍मी को फोन पसंद है, तो मोबाइल की जगह ईयर बड्स भी खरीद कर दे सकते हैं.  इसके अलावा मार्केट में और भी कई सारे गैजेट्स मौजूद हैं, जो आपकी मम्‍मी के बहुत काम आ सकते हैं. 

स्पा लेकर जाएं
अपनी मां को रिलैक्‍स फील करवाने के लिए आप उन्‍हें स्‍पा वाउचर दे सकते हैं. आप उनके लिए मसाज, फेशियल या अन्‍य स्‍पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं. इससे भी उन्हें अच्छा लगेगा. 

फूल गिफ्ट करें
खुशियां बांटने और किसी को स्‍पेशल फील करवाने के लिए फूल सबसे प्‍यारा तरीका हैं. आप अपनी मां के पसंदीदा रंग के फूलों का गुलदस्‍ता गिफ्ट में दे सकते हैं. फूलों की खुशबू से ही आपकी मम्‍मी का मन खुश हो जाएगा. 

मां को फोटो फ्रेम गिफ्ट करें
इसके साथ ही उन्हें कुछ पसंद हो जैसे मेकअप, पर्स, ज्वेलरी के सामन या फोटो फ्रेम भी आप उन्हें दे सकते हैं. 

Trending news