MC shimla election 2023: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की.
Trending Photos
MC shimla election 2023: हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रतिभा पाटिल, मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहें.
आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला पहुंचने पर कांग्रेस प्रभारी श्री राजीव शुक्ला जी का स्वागत करते हुए और मीडिया से रूबरू होते हुए ।। SukhuSukhvinder ShuklaRajiv INCHimachal INCIndia Agnihotriinc KSRathoreINC himachal pic.twitter.com/mdUbmWGgHI
— Pratibha Virbhadra Singh (virbhadrasingh) April 28, 2023
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला जी का ओक ओवर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सह प्रभारी तेजेंद्र सिंह बिट्टू जी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान जी, विक्रमादित्य सिंह जी व अनेक विधायक मौजूद रहे.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला जी का ओक ओवर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया । इस दौरान सह प्रभारी तेजेंद्र सिंह बिट्टू जी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान जी, विक्रमादित्य सिंह जी व अनेक विधायक मौजूद रहे। pic.twitter.com/dQ5SZSTxPc
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) April 28, 2023
प्रेस वार्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने शिमला में विकास नहीं किया. भाजपा मोदी के नाम पर नहीं बल्कि अपने काम पर चुनाव लड़े. उन्होंने आगे कहा कि शिमला में कांग्रेस ने ही विकास किया है और भाजपा ने पटरी से उतारा है.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला को भाजपा ने कंकरीट का जंगल बना दिया है. भाजपा मोदी के नाम पर नहीं, पिछले पांच साल में किए कामों के आधार पर चुनाव लड़े. भाजपा शासन में शिमला अपना गौरव खो चुका है. ऐसे में अब कांग्रेस उसे लौटाने का काम करेगी. कांग्रेस सरकार शिमला को तारों के जाल से छुटकारा दिलाएगी. हमने सत्ता में आते ही एटिक को नियमित किया है. शिमला नगर निगम की जनता से अनुरोध है कि कांग्रेस को निगम चुनावों में समर्थन दें क्योंकि शिमला शहर के कायाकल्प के लिए कांग्रेस सरकार कृत संकल्प है.