Masik Durgashtami Puja: मासिक दुर्गाष्टमी आज यानी मंगलवार को है. इस खबर में जानिए मां दुर्गा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि. साथ ही मंत्र.
Trending Photos
Masik Durgashtami 2023: मासिक दुर्गाष्टमी हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी को होती है. ऐसे में आज यानी 20 दिसंबर को मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा की जाएगी. मान्यता है कि आज के दिन मां जगदंबा की विधि विधान से पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और आरोग्यता की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
IPL 2024 Expensive Players List: जानें कौन हैं आईपीएल 2024 के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम
जानें शुभ मुहूर्त (Masik Durgashtami Shubh Mhurat)
जानकारी के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 20 दिसंबर सुबह 11.14 तक रहेगी. इसके साथ इस दिन संध्या पूजा मुहूर्त शाम 5.28 से शाम 6.50 के बीच रहेगा.
ये है पूजा विधि (Masik Durgashtami Puja Vidhi)
आपको बता दें, मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके आपको कुछ देर सबसे पहले ध्यान करना चाहिए. इसके बाद पूजा स्थल की साफ-सफाई जरूर करें. ऐसा करने के बाद घर के मंदिर में मां भगवती की प्रतिमा स्थापित करें और गंगाजल से उनका अभिषेक करें. इसके बाद घी का दीप जला कर व्रत का संकल्प लें. वहीं, मां दूर्गा को अक्षत, सिंदूर, लाल माला और पुष्प अर्पित करें. आप अपने इच्छा अनुसार, मां अंबे को फल और मिठाई चढ़ा सकते हैं. आखिरी में दुर्गा चालीसा का पाठ करें और आरती के साथ पूजा संपन्न करें.
IPL 2024 Punjab Kings Players List: जानें आईपीएल में पंजाब किंग्स के हाथ लगे कौन से खिलाड़ी
इस मंत्र का करें जाप
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)