Aaj Ki Bdi Khabar 03 June 2024: चंडीगढ़ में EVM की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धारा 144 लागू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2275727

Aaj Ki Bdi Khabar 03 June 2024: चंडीगढ़ में EVM की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धारा 144 लागू

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की राजनीति, खेल, क्राइम और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हरियाणा हिमाचल के डिजिटल प्लेफॉर्म के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का लेटेस्ट अपडेट.     

Aaj Ki Bdi Khabar 03 June 2024: चंडीगढ़ में EVM की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धारा 144 लागू
LIVE Blog

Punjab Haryana Himachal News 03 June 2024: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की राजनीति, खेल, क्राइम और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हरियाणा हिमाचल के डिजिटल प्लेफॉर्म के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का लेटेस्ट अपडेट.   

 

03 June 2024
15:49 PM

Himachal Pradesh News: विधानसभा स्पीकर द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने पर नालागढ़ से निर्दलीय विधायक रहे केएल ठाकुर ने कहा कि बेहतर होता इस्तीफा पहले स्वीकार कर लिया जाता. प्रदेश में एक साथ चुनाव होने थे, दो बार कोड ऑफ कंडक्ट का सामना नहीं करना पड़ता और सरकार के पैसे की भी बर्बादी नहीं होती. उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए. वहीं भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने पर केएल ठाकुर ने कहा कि अगर बीजेपी और हाई कमान उन्हें टिकट देती है तो वे बीजेपी से चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत से एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा में उनका राजनीतिक करियर बेहतर होगा.

 

15:25 PM

Punjab News: कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें मतगणना की रणनीति तैयार की जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार, चंडीगढ़ में 67.98 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2019 के मुकाबले 2.56 प्रतिशत कम है.

 

15:24 PM

Punjab News: EVM की सुरक्षा के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहले स्तर पर पैरामिलिट्री फोर्स, दूसरे स्तर पर आर्म्ड फोर्स और तीसरे स्तर पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान तैनात हैं. सुरक्षा की मॉनिटरिंग चंडीगढ़ की एसएसपी खुद कर रही हैं. सुरक्षा के लिए 60 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनकी ड्यूटी राउंड द क्लॉक होती है.

 

15:11 PM

Himachal Pradesh News: पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि मतगणना को लेकर आवश्यक प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं. मतगणना के लिए कुल 48 टेबल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, पच्छाद और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की गणना के लिए 12-12 टेबल जबकि नाहन, पांवटा साहिब और शिलाई विधानसभा क्षेत्र की गणना के लिए 8-8 टेबल लगाए गए हैं.

 

15:05 PM

Himachal Pradesh News: 4 जून यानी कल होने जा रही लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र की गणना डिग्री कॉलेज नाहन में की जाएगी.

 

13:33 PM

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. अब तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे. निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे.

 

12:51 PM

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर हो गया है.

12:48 PM

EC: लोकसभा चुनाव 2024 में भारत में 64.2 करोड़ लोगों ने वोट किया. इनमें से करीब 31 करोड़ से अधिक संख्या महिला मतदाताओं की थी. चुनाव आयोग ने कहा कि दुनिया में ऐसा कहीं हुआ. 

 

12:39 PM

EC PC: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमारे ऊपर मीम्स बनाए गए. हम लापता नहीं हम यहीं है.

 

12:32 PM

Milk Rate: वेरका मिल्क प्लांट ने पूरे पंजाब में दूध की बिक्री कीमत में 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाने का फैसला किया है. दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी कल से लागू होगी. छुट्टी के कारण लेटर मिल नहीं पाया, जिस कारण कीमतें लागू नहीं हो पाईं. वहीं दूसरी ओर अमूल द्वारा 66 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला अमूल गोल्ड सोमवार से 68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा और अमूल शक्ति मिल्क का रेट अब 30 रुपये हो गया है. ये कीमतें सोमवार से लागू कर दी गई हैं.

 

12:28 PM

Punjab News: जालंधर से विधायक शीतल अंगुराल विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधबा से मिलने के लिए पंजाब विधानसभा पहुंचे. 

 

11:30 AM

 

Punjab Snack News: जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौटे. एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद दिखाई दी. 

 

Trending news