Karwa Chauth 2022: मान्यताओं के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत महिलाएं रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.
Trending Photos
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत एक बेहद खास और महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण व्रत है. करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. हिंदू धर्म में इस व्रत का काफी महत्व है.
Viral Video: गज का घूंघट गाने पर लड़की ने मेट्रो में किया डांस, लोगों ने दिए ऐसे रिक्शेन
मान्यताओं के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत महिलाएं रखती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए खास इस व्रत को रखती हैं. करवा चौथ के व्रत को सभी व्रतों से कठीन माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. यानी की महिलाएं पूरे दिन पानी नहीं पीती है. इस दिन च्रंद देवता के दर्शन के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.
Ganesh Chaturthi: कब है गणेश चतुर्थी? जानें बप्पा के स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह 13 अक्टूबर को रात 1.59 मिनट से शुरू होगी, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 3.08 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.
शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पर जो शुभ मुहूर्त बन रहा. वह शाम 4.08 मिनट से शाम 5.50 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.21 मिनट से दोपहर 12.07 मिनट तक रहेगा.
पूजा विधि
1. इस दिन आप सबसे पहले सुबह उठकर नहा लें और साफ कपड़े पहन लें.
2. इसके बाद साफ-सफाई करके मंदिर में ज्योत जलाएं.
3. देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें.
4. अब निर्जला व्रत का संकल्प करें.
5. आपको इस दिन शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए.
6. पूजा की शुरुआत आपको गणेश जी की पूजा के साथ करनी चाहिए.
7. इसके बाद जब चंद्रमा निकल जाए, तो उनकी पूजा भी महिलाओं को करनी चाहिए.
8. इसके बाद चांद को छलनी से देखें और पति द्वारा पानी पिकर व्रत को तोड़े.
Watch Live