करणी सेना व अन्य हिंदू संगठन ने राज्य में बाहरी लोगों की संख्या में बेहताशा वृद्धि को लेकर किया विरोध का आह्वान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2437315

करणी सेना व अन्य हिंदू संगठन ने राज्य में बाहरी लोगों की संख्या में बेहताशा वृद्धि को लेकर किया विरोध का आह्वान

Shimla News: करणी सेवा व अन्य हिंदू संगठन ने शिमला में विरोध का आह्वान किया. इसके पीछे की वजह समुदाय विशेष के बाहरी लोगों की संख्या में बेहताशा वृद्धि बताई है.

करणी सेना व अन्य हिंदू संगठन ने राज्य में बाहरी लोगों की संख्या में बेहताशा वृद्धि को लेकर किया विरोध का आह्वान

Shimla News: करणी सेना के मीडिया कोऑर्डिनेटर अमित शर्मा ने बताया कि चौपाल के कुपवी क्षेत्र में बीते कुछ सालों में समुदाय विशेष के बाहरी लोगों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है. उन्होंने दावा किया है कि बाहर से आकर लोग अवैध रूप यहां बस गए हैं. बाहरी लोगों की संख्या में एकाएक वृद्धि से क्षेत्र में नशा, मारपीट व अपराध की घटनाएं बढ़ गयी है.

उन्होंने कहा कि पहले से इस क्षेत्र में ही समुदाय विशेष के लोग रहते थे, जो स्थानीय है वो शांतिपूर्ण तरीके व सभी आपस मे मिल जुलकर रहते थे, लेकिन बीते कुछ समय से बाहरी लोगों की संख्या के बढ़ने से यहां के माहौल में बड़ा बदलाव हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध नशे व अन्य आपराधिक घटनाओं में अधिकतर बाहरी लोग ही शामिल होते हैं. ऐसे में आज प्रदर्शन के माध्यम से मांग की जाएगी कि बाहर से आने वाले समुदाय विशेष के अवैध रूप क्षेत्र में बस रहे लोगों की वेरिफिकेशन की जाएं.

शिमला मस्जिद विवाद
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली से यह मस्जिदों व बाहरी लोगों के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी सुलगी है, जो प्रदेश भर में फैली हुई है और इसके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. 

वहीं, आपको बता दें कि बीते कल ही शिमला के गुम्मा में स्थानीय व्यापार मण्डल ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है. व्यापार मंडल ने दावा किया है कि कस्बे में रह रहे 88 लोगों में से 46 लोगों की जन्मतिथि एक है, जिसमे अधिकतर 1 जनवरी को ही पैदा हुए है.

गुम्मा व्यापार मंडल के प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बाहरी राज्यों से आए कारोबारियों के दस्तावेज की जांच की तो पता चला कि इनमें ज्यादातर प्रवासी कारोबारियों की डेट ऑफ बर्थ एक जनवरी है. उन्होंने बताया कि एक जैसी जन्म तिथि वाले ज्यादातर कारोबारी उत्तर प्रदेश के है, जिसके कारण यह मामला संदिग्ध लग रहा है.

21 तारीख को प्रदर्शन का आह्वान
बता दें, कि शिमला के कुपवी में आज होने वाले प्रदर्शन के बाद देव भूमि संघर्ष समिति ने आगामी 21 सितंबर को सिरमौर के शिलाई में भी प्रदर्शन का आह्वान किया है. संघर्ष समिति के सदस्य ओम प्रकाश ने बताया कि 21 तारीख को सिरमौर व प्रदेश में बनी अवैध मस्जिदों के विरोध में विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news