Himachal BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा आज हिमाचल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सोलन में रोड शो किया.
Trending Photos
JP Nadda Solan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज यानी 5 जनवरी को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सोलन में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने 'अभिनंदन कार्यक्रम' को संबोधन किया.
WATCH सोलन (हिमाचल प्रदेश): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रोड शो किया। pic.twitter.com/ujqjw4xjuE
— ANI_HindiNews (AHindinews) January 5, 2024
अपने संबोधन में JP नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बारे में जनता को बताया और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। pic.twitter.com/kVK8EtD9PE
— ANI_HindiNews (AHindinews) January 5, 2024
JP नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि "हमने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की. हिमाचल प्रदेश में एक साल में एक भी वादा उनके (विपक्ष) द्वारा पूरा नहीं किया गया. कांग्रेस की सरकार मे झूठ बोलकर और लोगों को धोखा देकर राजनीति की. ऐसे राजनीति नहीं की जा सकती. हमें ये देखना होगा की हिमाचल की हित में किसने काम किया है. हिमाचल के लिए पीएम मोदी ने हर कदम पर साथ दिया है और विकास का कार्य किया है.
WATCH सोलन (हिमाचल प्रदेश): अभिनंदन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "झूठ बोलकर राजनीति नहीं चलती है, लोगों को धोखे में डालकर राजनीति नहीं होती.... इसलिए देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस साफ और राजस्थान में भी
बीजेपी का कमल खिल गया।... मध्य… pic.twitter.com/7jxTTMbE0v— ANI_HindiNews (AHindinews) January 5, 2024
उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर राजनीति नहीं चलती है, लोगों को धोखे में रखकर राजनीति नहीं चलती है. लोगों से जुड़ना पड़ता है, उनकी तकदीर बदलनी पड़ती है और ये काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. इसलिए हमें राजस्थान में जीत मिली, मध्य प्रदेश में जीत मिली और छत्तीसगढ़ में भी जीत मिली. देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस साफ हो गई, मध्य प्रदेश में सभी रिकॉर्ड टूटे और राजस्थान में भी कमल खिल गया और ये पीएम के प्रति जनता का अटूट विश्वास है, जिन्होंने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली.
भूपेश बघेल ने गरीबों को दी गई केंद्र सरकार की योजनाओं को लटकाया. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें और उनकी सरकार को लटका दिया. राजस्थान में भी लोगों को समझ आ गया था कि गहलोत की सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वाली सरकार है, युवाओं के साथ अन्याय करने वाली सरकार है. 19 बार पेपर लीक हुआ, कोई भर्ती नहीं हुई इसलिए प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठा दिया.
आज जब देश को बांटने के लिए जाति जाति चल रही है, तो मोदी जी ने कहा हमारे लिए सिर्फ चार जातियां हैं. महिला, किसान, युवा और गरीब. उन्होंने आगे कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ ये अधिक लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है. आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक लोगों को हर वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है.